मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान श्रेष्ठ कार्य : मूलचंद शर्मा

बल्लबगढ़। बल्लबगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शहिद-ए-आजम भगत सिंह के ‘जन्मदिवस’ के उपलक्ष में पंजाबी समिति बल्लबगढ़ द्वारा पांचवा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें समिति द्वारा 275 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में महिला एवं पुरुष व युवाओं ने बढ़चढ़ रक्तदान किया। यह शिविर रेडक्रॉस की सिविल अस्पताल फरीदाबाद व दिल्ली रेड क्रॉस की टीम द्वारा लगाया गया। इस शिविर में रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार भी उपस्थित रहे।
शिविर में मुख्य अतिथि बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ द्वारा यह मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए श्रेष्ठ कार्य किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने फूल बुक्के से उनका व आये हुये अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर बल्लबगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नवनियुक्त अध्यक्ष बी. आर. भाटिया, समाजसेवी सुषमा गुप्ता, शिक्षाविद् सत्यवीर डागर, रामकुमार जुनेजा, दयाचंद यादव, पार्षद मुकेश डागर, राव राम कुमार, खेम सिंह (बस अड्डा चौकी इंचार्ज), राजेश कुमार जिन्होंने 45 बार, देवराज ने 78 बार व सुनील चौधरी ने 26 बार रक्तदान किया। इस शिविर में महिला शक्ति सरिता व गीता ने भी रक्तदान किया। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति द्वारा लगातार हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाता है। यह समिति का 5वां विशाल रक्तदान शिविर है। जिसमें समिति द्वारा 275 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर साल ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करने का होता है। श्री खट्टर के अनुसार उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं द्वारा दिये इस अमूलय रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके यही समिति का मुख्य उदद्ेश्य है।
इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी ने रक्तदान महादान के कार्य के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी व उत्साह बढ़ाया। एफआईए के प्रधान बी.आर. भाटिया ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं। वह खुद अनेक बार रक्त शिविर का आयोजन करते आएं हैं। समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि सभी के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाता है और। श्री छाबड़ा ने बताया कि समिति समाज उत्थान में बढ़चढ़ कर आगे आती रही है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटना, गरीब बच्चों को पढ़ाना, शहीदों के प्रति हर साल श्रद्धांजलि के रूप में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम करना, सार्वजनिक स्थानों पर आग बुझाने के लिए सिलेंडर लगवाना व महिलाओं और बच्चों के एवं बुर्जुगों के लिए कार्यक्रम करना, सरकार के स्वचछ अभियान में भाग लेना इत्यादि कार्य समिति द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा व अन्य सदस्यों में संजय खट्टर, वेद प्रकाश आर्य, राकेश विरमानी, रोशन लाल डुडेजा, वीरेंद्र मनचंदा, अशोक सेठी, वेद प्रकाश सपरा, दयानंद विरमानी, अशोक, अनिल, राज गांधी, विजय आर्य, प्रहलाद छाबड़ा, विजय, बिट्टू पंजाबी, मुखी दीपक, पप्पू बत्तरा, और वॉलिंटियर में शिवम, नमन, प्रमोद, अंजू छाबड़ा, शोभा, मंजू, इन्दू, प्रिया सरिता मौजूद थे।