राम और कृष्ण पूर्वज हैं तो उनको इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया!

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने विवादित ट्वीट किया है. गौतम ने ट्विटर पर लिखा कि राम-कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इन्हें पढ़ाया नहीं जाता है. पूर्वजों का इतिहास होता है, उनको प्रमाणिकता की जरूरत नहीं होती. हालांकि, मीडिया में खबर आने के बाद मंत्री ने अपने ट्वीट को हटा दिया.

गौतम ने ट्विटर पर लिखा, ”अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज है तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता. पूर्वजों को कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं. जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!